PATNA : भागलपुर में हुए सृजन घोटाले के मामले में सीबीआई में कुल 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अरबों रुपए के सृजन घोटाले से जुड़े दो मामलों में इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। सीबीआई की तरफ से यह चार्जशीट पटना के विशेष न्यायाधीश अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार की अदालत में दाखिल की गई है हालांकि इसमें भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा है जुड़ी होने के कारण इसे विशेष न्यायाधीश गीता गुप्ता की अदालत को सौंप दिया गया।
सीबीआई की तरफ से जिस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है उसका केस भागलपुर के कोतवाली थाने में साल 2017 में दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि सीबीआई ने 2018 में सृजन घोटाले की जांच शुरू की थी। जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है उन पर आरोप है कि वर्ष 2007 से 2010 के बीच सरकारी योजनाओं की लगभग 10 करोड़ से ज्यादा की राशि गलत तरीके से निकाल ली।
सृजन संस्था की प्रबंधक सरिता झा, कोऑपरेटिव विभाग के अध्यक्ष सतीश कुमार झा, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्लर्क अजय कुमार पांडे और शाखा प्रबंधक नवीन कुमार साहा, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सुरजीत राहा और सहायक प्रबंधक हरेकृष्ण अदक इस घोटाले के आरोपी हैं।