सृजन घोटाला : 8 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, किंगपिन रजनी और अमित अबतक फरार

सृजन घोटाला : 8 आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट, किंगपिन रजनी और अमित अबतक फरार

PATNA : बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाले के मुख्य किंगपिन रजनी प्रिया और अमित अभी तक के सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं. पटना की सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.  इनमें मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया भी शामिल है.  कोर्ट ने इन आरोपियों को सीबीआई कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया.  आरोपों के कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर वारंट जारी किया गया था. जब वारंट इश्यू होने के बावजूद यह आरोपी सामने नहीं आए तो अब सीबीआई के वकील के अनुरोध पर कोर्ट ने 8 आरोपियों के ऊपर गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया है.


जिन आठ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है, उसमें रजनी प्रिया के साथ-साथ सृजन महिला विकास समिति से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट पूर्णेन्दु कुमार, सतीश कुमार झा, सीमा देवी, जैस्मा खातून, राजरानी वर्मा, अर्पण वर्मा और रूबी कुमारी का नाम शामिल है. आपको बता दें कि इस मामले में सृजन महिला विकास समिति की मैनेजर सरिता झा और शुभ लक्ष्मी समेत अन्य आरोपी पहले से न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर हैं.


एक अरब 36 करोड़ 93 लाख 58 हजार रुपए के सृजन महा घोटाले के मामले में सीबीआई अब तक 10 गैर सरकारी लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. हालांकि इस मामले में किंगपिन के तौर पर माने जाने वाले स्वर्गीय मनोरमा देवी के बेटे अमित और बहू रजनी प्रिया अब तक फरार हैं. इनके खिलाफ कुर्की का वारंट भी सीबीआई ले चुकी है.  साल 2015 से 16 के बीच बैंकों की मिलीभगत से सरकारी रुपए का बंदरबांट सृजन की तरफ से किया गया था.