DARBHANGA: दरभंगा से मुंबई जा रही स्पाइस जेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। विमान में महिला की मौत के बाद पायलट ने फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया और बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया। महिला अपने पोते के साथ दरभंगा से मुंबई जा रही थी, इसी दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई।
फ्लाइट के वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद महिला को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक 85 वर्षीय कलावती देवी स्पाइसजेट के विमान एसजी 116 में अपने पोते के साथ मुंबई जाने के लिए सवार हुई थीं। विमान ने उड़ान भरी और जब फ्लाइट हवा में थी तभी कलावती देवी की तबीतय बिगड़ने लगी। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने वाराणसी एटीसी से संपर्क साधा।
वाराणसी एटीसी से अनुमति मिलने के बाद पायलट ने फ्लाइट को वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया। फ्लाइट की सोमवार की शाम करीब 6 बजे बाबातपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि तबतक महिला की मौत हो चुकी थी। बाद में करीब साढ़े सात बजे फ्लाइट को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया।