DELHI: गांधी परिवार की SPG सुरक्षा हटाने का मुद्दा आज राज्यसभा में गरमाया. इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला. कांग्रेस ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. कांग्रेस की तरफ से आनंद शर्मा ने इस मुद्दे को उठाया, तो जवाब में बीजेपी की ओर से जेपी नड्डा ने सरकार का पक्ष रखा. बीजेपी सांसद जेपी नड्डा ने इस मामले में किसी तरह की राजनीतिक से इनकार करते हुए कहा कि सिक्यॉरिटी कवर बदलने का फैसला अच्छी तरह हुई समीक्षा के बाद लिया गया है.
राज्यसभा में आनंद शर्मा ने कहा कि, 'सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से एसपीजी सिक्यॉरिटी वापस ले ली गई है. मनमोहन सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे हैं. वहीं, सोनिया गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बहू और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी हैं. हमें नहीं भूलना चाहिए कि दोनों पूर्व प्रधानमंत्रियों की हत्या की गई थी. सरकार पर इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है.'