1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 08:36:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुकेश सहनी के तीनों विधायकों ने आखिरकार पाला बदल लिया है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से लंबी मुलाकात के बाद विधानसभा से बाहर निकले वीआईपी के तीनों विधायकों ने मुकेश सहनी पर जोरदार हमला बोला है। विधायक मिश्री लाल यादव ने कहा है कि हमने राष्ट्रहित में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है स्पीकर महोदय को हमने इसकी जानकारी लिखित तौर पर दे दी है।
उधर वीआईपी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले राजू सिंह ने कहा कि मुकेश सहनी मुंबई से आए एक बिजनेसमैन हैं और वह कॉरपोरेट तरीके से पार्टी को चला रहे थे। राजू सिंह ने कहा कि हम बीजेपी के साथ पहले से जुड़े हुए हैं। पार्टी ने हमको वीआईपी के टिकट पर लड़ने के लिए कहा था और अब यह वक्त आ गया था कि हम फैसला लें।
विधायक राजू सिंह ने कहा कि हमारा बैकग्राउंड बीजेपी का है और मुकेश सहनी ने मौका मिलने के बावजूद एनडीए में बेहतर काम नहीं किया। राजू सिंह डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साथ बीजेपी ऑफिस के लिए रवाना हो गए हैं।







