अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, महागठबंधन ने बनाया है स्पीकर उम्मीदवार

अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, महागठबंधन ने बनाया है स्पीकर उम्मीदवार

PATNA:  अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा स्पीकर को लेकर नामांकन किया है. इस दौरान तेजस्वी यादव, कांग्रेस विधायल दल के नेता अजीत शर्मा और माले के नेता और विधायक साथ में रहे. चौधरी ने महागठबंधन के उम्मीदवार बनाने पर धन्यवाद दिया है. कहा कि वह निष्पक्ष तरीके से सदन को चलाएंगे. किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे. 



शिकायत का नहीं देंगे मौका

चौधरी ने कहा बिहार विधानसभा स्पीकर का चुनाव हो रहा है. मुझे महागठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है. मैंने नामांकन कर लिया है. इसको लेकर सभी को धन्यवाद देते हैं. चौधरी ने कहा कि स्पीकर का पद महत्वपूर्ण होता है. वह सदन को निष्पक्ष तरीके से सदन को चलाएंगे. सबके मान सम्मान का ख्याल रखेंगे. जो प्रोटोकॉल है उसके अनुसार काम करेंगे. मुझे भरोसा है कि सभी लोग मुझपर विश्वास करेंगे.जो मुझे दायित्व मिलेगा उसको वह निर्वहन करेंगे.


महागठबंधन ने बनाया हैं उम्मीदवार

महागठबंधन की बैठक में माले, कांग्रेस और आरजेडी ने संयुक्त उम्मीदवार बनाया हैं. तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी के नाम की घोषणा की.  हालांकि विधानसभा में स्पीकर का चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने के बावजूद भी महागठबंधन को जीत को लेकर कड़ी टक्कर से जूझना होगा. क्योंकि जो अंकगणित है वह महागठबंधन के पक्ष में नहीं है फिर भी महागठबंधन ने एक बड़ा दांव खेला है.



आरजेडी के हैं विधायक

महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के सीवान से विधायक और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. एनडीए ने विजय सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. जिसके बाद महागठबंधन ने अपना पिछड़ा समाज से उम्मीदवार बनाया है.ओबीसी के चेहरा हैं, वहीं एनडीए ने विजय सिन्हा को जो भूमिहार जाति से आते हैं उनको अपना उम्मीदवार बनाया था.