ALWAR: राजस्थान के अलवर में एक स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस रेड में मसाज पार्लर में चल रहे इस सेक्ट रैकेट का खुलासा हुआ है. अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र के एक पार्लर में पुलिस ने जब रेड मारा तो हड़कंप मच गया. मसाज सेंटर से पुलिस ने 3 लड़की और 4 लड़कों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को इस सेक्स रैकेट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद बहरोड़ थाना के NH-8 स्थित होटल हाइवे सुपर किंग में पुलिस ने रेड मारा तो मामला सही साबित हुआ. होटल में चल रहे मसाज पार्लर में देह व्यापार का काला धंधा कई महीनों से फल-फूल रहा है.
इस रैकेट में लिप्त लड़कियों से पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है. पकड़ी गईं लड़कियां खुद को दिल्ली, हैदराबाद और वेस्ट बंगाल की रहने वाली बता रही हैं. वहीं इन लड़कियों के पास से मिली आईडी फर्जी निकली है. वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से देह व्यापार का धंधा कराने वाले दलालों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है.