1st Bihar Published by: Updated Sat, 02 Apr 2022 06:41:02 PM IST
- फ़ोटो
DESK : यूपी के गाजियाबाद में पुलिस ने जिस्मफरोशी के कारोबार का पर्दाफास किया है। कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित वैशाली इलाके में एक माल के बेसमेंट में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सेंटर के दो अलग-अलग बंद कमरों से दो जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।
पुलिस ने स्पा सेंटर से 9 लोगों को पकड़ा है जिसमें 4 युवतियां और 5 युवक शामिल है। गिरफ्तार लोगों में स्पा सेंटर की संचालिका भी शामिल है हालांकि मालिक फरार बताया जा रहा है। दरअसल, पुलिस के हाथ रुद्रा नामक एक स्पा सेंटर का अश्लील वीडियो हाथ लगा था। जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर के कमरों से आपत्तिजनक हालत में युवक और युवतियों को बरामद किया गया। पूरे मामले पर इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार ने बताया कि उक्त स्पा सेंटर का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद टीम का गठन कर स्पा सेंटर में छापेमारी की गई। पकड़े गए युवक युवतियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।