MOTIHARI : जिले के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कप्तान ने बड़ा एक्शन लेते हुए चार दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने 25 थानेदारों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. एसपी के इस एक्शन से जिला पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. वहीं दूसरी ओर जिले के लोग एसपी के इस सख्त कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं.
काफी तेजतर्रार आईपीएस माने जाने वाले मोतिहारी के एसपी नवीन चंद्र झा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार थानों के दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जिन थानेदारों को निलंबित किया गया है, उनमें ढाका, संग्रामपुर, मधुबन और पताही थाना में पदस्थापित दारोगा शामिल हैं. इनके अलावा एसपी नवीन चंद्र झा ने अगले आदेश तक मोतिहारी के 25 थानेदारों का वेतन रोकने का आदेश दिया है. पुलिस कप्तान ने इतने सख्त तेवर को लेकर जिला पुलिस महकमे में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.
पुलिस सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांडों में गिरफ्तारी और रोड सुरक्षा एप को डाउनलोड नहीं करने के मामले में एसपी ने कड़ा तेवर अख्तियार किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जब तक टास्क पूरा नहीं होगा, तब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं होगा. अगर रविवार तक एप डाउनलोड का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो थानाध्यक्षों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई कीजाएगी.
एसपी ने थानाध्यक्षों को 21 हजार लोगों तक रोड सुरक्षा सप्ताह का जारी एप डाउनलोड कराने को कहा है. गौरतलब हो कि अबतक मात्र 3 हजार लोगों तक ही थानाध्यक्षों द्वारा यह एप डाउनलोड कराया गया है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अन्दर पड़ने वाले पेट्रोल पंप, बैंक, एटीएम और सीएसपी बैंक का सूचना संग्रह कर उन सभी की तस्वीर भेजें व उनपर सुरक्षा का इंतजाम करें.