DESK : कोरोना संकट के बीच दुनियाभर में लॉकडाउन है. इसके बाद भी गोल्ड के दामों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लेकिन यदि आप भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. यह मौका आपको भारत सरकार दे रही है, जिसका फायदा आज से उठाया जा सकता है. सरकार आज से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स की बिक्री करेगी. लेकिन यदि इस बार आप यह फायदा नहीं उठा पाते हैं तो निराश न हों, इस साल 5 बार और ऐसे ही मौके सरकार आपको देगी. RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स की अगली किश्त के लिए निर्गम मूल्य 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.
बता दें कि इस स्कीम के तहत कोई भी भारतीय नागरिक सस्ते में सोने की खरीदारी कर सकता है. इसमें निवेश करने के लिए आवेदन पत्र विभिन्न बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL) कार्यालयों, नामित डाकघरों और एजेंटों द्वारा प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही RBI की वेबसाइट से भी आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. इसके तहत कोई भी भारतीय नागरिक 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक वैल्यू का बॉन्ड खरीद सकता है वहीं ट्र्स्ट अधिकतम 20 किलो तय की खरीदारी कर सकता है.
आज से शुरू होने वाले इस स्किम का लाभ 11 से 15 मई तक उठाया जा सकता है.इसके लिए आनलाइन भी खरिदारी की जा सकती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड आनलाइन खरीदने पर 50 रुपये प्रति ग्राम यानी 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की अतिरिक्त छूट आपको दी जाएगी. तो आपके लिए आनलाइन खरिदारी और भी सस्ती पड़ेगी.
बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेश करने में 2.5 फीसदी ब्याज निवेश के बाद सोने के रेट बढ़ने के फायदे मिलते हैं.इसके साथ ही सालाना 2.5 फीसदी ब्याज भी मिलता है. जो निवेशक के बैंक खाते में हर 6 महीने पर जमा किया जाता है. ब्याज की अंतिम किस्त मूलधन के साथ मेच्योरिटी पर दे दी जाती है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है. लेकिन फायदा यह है कि आप इसे 5 साल, 6 साल और 7 साल के बाद भी बेच सकते हैं.