साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन

साउथ फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन

DESK : तेलुगू फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव का बुधवार को 39 साल की उम्र में निधन हो गया. वेणु माधव के निधन से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. कई नेता और तेलुगू फिल्म के एक्टर-एक्ट्रेस समेत फैंस ट्वीट कर दुख व्यक्त कर रहे हैं. 

बताया जाता है वेणु गोपाल को लिवर और किडनी की बीमारी थी. मंगलवार को ज्यादा हालत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

बता दें कि वेणु माधव ने एक कॉमेडियन के रूप में तेलुगू फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया.