ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

भगवान बने सोनू सूद, मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे फैन्स

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Dec 2020 01:44:41 PM IST

भगवान बने सोनू सूद, मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे फैन्स

- फ़ोटो

DESK : कोरोना काल के दौरान प्रवासी मजदूरी की मदद कर चर्चा में आये बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के लिए उनके फैन्स में मंदिर बनवाया है. फैन्स ने उन्हें प्रवासी मजदूरों का मसीहा कहते हुए एक मंदिर में बनवाया है जिसमें उनकी मूर्ति भी लगाई गई है. तेलंगाना में के सिद्धिपेट जिले में स्थित गांव के एक लीडर गिरि कोंडा रेड्डी द्वारा बनाये गए इस मंदिर में ग्रामीणों ने सोनू सूद की प्रतिमा पर तिलक लगाया था और उनकी आरती भी की थी. 


सोनू सूद का अपने इस मंदिर को लेकर रिएक्शन भी सामने आय है. एक्टर ने कहा, 'मैं नहीं मानता कि मैंने ऐसा कुछ किया है, जिसके लिए मुझे इस तरह से प्यार दिया जाए. मुझे इस बारे में कुछ भी पता नहीं था कि ऐसा हो रहा है. यहां तक कि मुझे न्यूज में तेलंगाना में मेरे नाम से मंदिर बनने की जानकारी मिली है. मैं इस सम्मान के लिए तेलंगाना के अपने फैन्स का धन्यवाद करना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं कभी उनका भरोसा कम नहीं होने दूंगा.' इसके अलावा सोनू ने अपने उस मंदिर में जाने की भी बात कही है. 


बता दें कि साउथ इंडिया में यह पहली बार नहीं है कि किसी एक्टर के मंदिर उनके फैन्स ने बनवाया हो. इसके पहले सुपरस्टार रजनीकांत और चिरंजीवी जैसे स्टार्स के भी मंदिर बन चुके हैं. तेलंगाना में बने सोनू सूद के इस मंदिर का नाम रखा गया है, 'रियल हीरो ऑफ इंडिया सोनू सूद टेम्पल.' यही नहीं मुख्य प्रतिमा के निकट सोनू सूद की एक और छोटी मूर्ति भी स्थापित की गई है. मूर्तिकार का कहना है कि यह प्रतिमा सोनू सूद को गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी.