आशुतोष समेत 50 लोगों पर केस दर्ज, सभा को संबोधित करने का आरोप

1st Bihar Published by: Updated Sun, 27 Sep 2020 09:44:21 AM IST

आशुतोष समेत 50 लोगों पर केस दर्ज, सभा को संबोधित करने का आरोप

- फ़ोटो

JAMUI: राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत अज्ञात 50 लोगों पर केस दर्ज हुआ है. आशुतोष पर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज हुआ है. 

बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम जमुई जिले के सोनो थाने में आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर अनिल कुमार चौबे के बयान पर केस दर्ज किया गया है. वह शाम को चौक पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. 

सीओ ने दर्ज कराया केस

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी सब जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सीईओ को केस दर्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद आशुतोष समेत अज्ञात 50 लोगों पर केस किया गया है.सोनो थाने में दर्ज केस में आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है. आचार संहिता उल्लंघन का जिले का यह पहला केस आशुतोष पर हुआ है. बता दें कि बिहार में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गया है.