सोनिया से मुलाकात पर बोले सुशील मोदी, कांग्रेस डूबता जहाज, नीतीश का डूबना तय

सोनिया से मुलाकात पर बोले सुशील मोदी, कांग्रेस डूबता जहाज, नीतीश का डूबना तय

DELHI:मिशन 2024 के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की शाम कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनियां गांधी से मिले और चुनाव के मुद्दे पर बातचीत की। विपक्षी दलों को एकजुट करने की यह कदम बतायी जा रही है। सोनियां गांधी से लालू और नीतीश की इस मुलाकात पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने हमला बोला है। 


सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सोनियां गांधी की कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है जिस पर जो सवार होता उसका डूबना निश्चित है। नीतीश जी का भी डूबना तय है। सुशील मोदी ने कहा कि अब लालू का दौर भी खत्म होने की कगार पर है। लालू यादव का दौड़ लौटने वाला नहीं है।  क्योंकि, अभी नरेंद्र मोदी का बोलबाला देशभर में चल रहा है।


सुशील मोदी ने कहा कि सोनियां गांधी और लालू प्रसाद यादव अब नीतीश कुमार को कुछ भी नहीं दे सकते हैं। केवल उनका वक्त बर्बाद कर सकते हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव अब कभी किंग मेकर नहीं बनेंगे लेकिन यदि ऐसा हुआ भी तो वे नीतीश कुमार को नहीं, राहुल गांधी को चुनेंगे। 


सुशील मोदी ने हरियाणा में हुए चौटाला की रैली फ्लॉप बताया। कहा कि नीतीश कुमार के अलावे इस रैली में विपक्ष का कोई मुख्यमंत्री नहीं पहुंचा था। सोनिया से नीतीश-लालू की भेंट बेमतलब है क्योंकि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है इस जहाज पर सवार होने वाले नीतीश का डूबना तय है। वही लालू का दौर समाप्त की ओर है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मौका मिला तो लालू यादव नीतीश को नहीं बल्कि राहुल को चुनेंगे।