1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Oct 2019 01:50:41 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : इस वक्त की ताजा खबर कांग्रेस के अंदर खाने से निकल कर आ रही है। कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने आगामी 25 अक्टूबर को पार्टी के बड़े नेताओं की अहम बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक होगी।
कांग्रेस आलाकमान की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, के सी वेणुगोपाल जैसे बड़े शहरों को बुलाया गया है।
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के एग्जिट पोल देखने के बाद कांग्रेस यह मानकर चल रही है कि इन दोनों राज्यों में उसका प्रदर्शन नहीं सुधरने वाला। महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी सरकार की वापसी की आशंका कांग्रेस को भी है. लिहाजा 24 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद 25 अक्टूबर को पार्टी के बड़े नेताओं को सोनिया गांधी ने मंथन के लिए बुलाया है।