DELHI : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मेमोरेंडम सौंप कर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपति कोविंद को कांग्रेस की ओर से मेमोरेंडम दिया । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री और पुलिस हिंसा रोकने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली और केंद्र सरकार ने हिंसा की अनदेखी की।
सोनिया गांधी ने कहा कि घटना को लेकर कार्रवाई करने की बजाय केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार मूकदर्शक बनी रही। गृह मंत्री अमित शाह ने भी कोई कार्यवाही नहीं की, जिसकी वजह से 34 लोगों की जान चली गई। सोनिया गांधी ने एक बार फिर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और कहा कि वह स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हुए हैं।