ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: “चाहे कुछ भी हो जाए, साथ जिएंगे साथ मरेंगे” प्रेम विवाह के बाद भागलपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा Pahalgam Terror Attack: बितान के 3 वर्षीय बेटे का पूरा जिम्मा उठाएंगे सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता एयरपोर्ट पर नम आँखों से दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही Bihar Politics: युवा चेतना सुप्रीमो रोहित सिंह ने पीएम मोदी का जताया आभार, पाक के खिलाफ सरकार के फैसले को बताया सही KHAGARIA:26 साल बाद साकार हुआ रामविलास पासवान का सपना, अलौली से शुरू हुई ट्रेन सेवा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Bihar Crime News: 2.50 करोड़ की हेरोइन के साथ दो भाई अरेस्ट, यूपी से नशे की खेप लेकर पहुंचे थे बिहार Bihar Crime News: कंटेनर से गांजे की बड़ी खेप जब्त, करोड़ों में बताई जा रही कीमत Hostel Safety: पटना में स्टूडेंट्स की जान पर आफत! बुद्धा कॉलोनी हॉस्टल में लगी आग ने खोली सुरक्षा की पोल Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले का पहला वीडियो आया सामने, ग्राउंड में लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी

सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड का उद्भेदन, 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल से रची गयी थी साजिश

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Mon, 24 Apr 2023 04:06:32 PM IST

सोनपुर पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड का उद्भेदन, 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल से रची गयी थी साजिश

- फ़ोटो

VAISHALI: सोनपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुए लूटकांड और हत्या का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। विगत 13 अप्रैल को बैंक लूट के दौरान 2 जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। लूटकांड का खुलासा सारण पुलिस ने किया है। एसपी डॉ. गौरव मंगला ने इस बात की जानकारी दी। 


उन्होंने बताया कि तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। घटना को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने एक SIT का गठन किया था। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि 27 फरवरी को लखीसराय जिलान्तर्गत ग्रामीण बैंक में इसी गैंग के सदस्यों ने लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। लखीसराय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं अन्य माध्यम से घटना का उद्भेदन किया गया। तब पता चला कि सोनपुर पीएनबी में लूट की घटना को जो 5 अपराधियों ने अंजाम दिया था उसमें दो अपराधी तीन अपराधी को पुलिस ने दबोचा है। 


बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना निवासी मो सलीम का पुत्र मो जिशान और वहीं का मो दाऊद का बेटा मो मुमताज इस लूटकांड में शामिल था। जबकि तीसरा अपराधी मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना निवासी नवल यादव का पुत्र सुजीत कुमार है जिसे भी गिरफ्तार किया गया है। जिशान एवं मुमताज  को सोनपुर SIT ने बेगूसराय से और सुजीत को लखीसराय पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बैंक में घुसे इन 3 अपराधियों के अलावा इस षड्यंत्र में शामिल अनिश झा उर्फ बन्टी उर्फ रॉकी को सोनपुर SIT व STF ने मधुबनी से गिरफ्तार किया है। वह अरेर थाना के ओमप्रकाश झा का पुत्र है।


 जबकि कुन्दन कुमार को लखीसराय पुलिस ने मुंगेर से गिरफ्तार किया है। वह कासिम बाजार थाना के हेरू दियारा निवासी दिनेश यादव का पुत्र है। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है कि इस गिरोह का सरगना वैशाली जिला का रहने वाला एक अपराधी है। जो वर्तमान में बंगाल के जेल में बंद है एवं वहीं से गिरोह का संचालन कर रहा है। उल्लेखनीय है कि ये सभी अपराधी लखीराराय ग्रामीण बैंक लूट में भी शामिल थे. यह भी उल्लेखनीय है कि इस गिरोह द्वारा बैंक लूट के बाद सोनपुर में एक व्यवसायी के अपहरण एवं हत्या करने की योजना भी बनाई जा रही थी.


 पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 01 पिस्टल एवं 03 जिंदा कारतूस और लूटी गई राशि में से 50,000 रूपये भी बरामद किया है. एसपी डॉ मंगला ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई शेष राशि की बरामदगी हेतु कार्रवाई जारी है. उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में सोनपुर SIT के अलावा लखीसराय पुलिस , वैशाली पुलिस, बेगुसराय पुलिस, STF एवं अन्य का भी योगदान रहा. सभी गिरफ्तार अपराध कर्मियों को लखीसराय थाना कांड संख्या- 145 / 23 में अग्रसारित किया जा रहा है एवं सोनपुर थाना कांड रा०-269 / में रिमांड पर लिया जाएगा।