सोन नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाश बरामद

सोन नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत, 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाश बरामद

SASARAM: मंगलवार को नहाने के दौरान सोन नदी में डूबने से 4 युवकों की मौत हो गई। मृतकों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव के मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चारों मृतक रोहतास के दावथ प्रखंड स्थित कोआथ गांव के रहने वाले थे।


घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार को चारों शब-ए-बारात में लगे वाले मेले में घूमने के लिए सासाराम आए थे। इस दौरान सभी डेहरी के इंद्रपुरी डैम के पास सोन नदी में नहाने लगे तभी 4 युवक नदी की तेज धारा में बह गये। जिसकी तलाश में गोताखोर मंगलवार से ही लगे हुए थे। 20 घंटे की मशक्कत के बाद चार युवकों का शव बुधवार को बरामद कर लिया गया। 



डिहरी की सीओ अनामिका कुमारी ने बताया कि सरकारी नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दी जाएगी। इधर शव के मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।