सोन नदी के किनारे खेलने के दौरान दो बच्चे डूबे, घटनास्थल से साइकिल बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस

सोन नदी के किनारे खेलने के दौरान दो बच्चे डूबे, घटनास्थल से साइकिल बरामद, मौके पर पहुंची पुलिस

ROHTAS: रोहतास जिला के डेहरी में दो बच्चों के नदी में डूबने से हड़कंप मच गया। घटना इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बडीहा की है जहां सोन नदी में दो बच्चे डूब गए। बच्चों की साइकिल नदी किनारे खड़ी मिली है। बताया जाता है कि कक्षा आठ का छात्र मोहित कुमार 14 साल का है एवं कक्षा 9 का छात्र अमृत कुमार 15 साल का है। दोनों सोन नदी के किनारे आज शाम खेलने गया हुआ था।


बताया जाता है कि खेलने के बाद नदी में पैर धोने के दौरान एक बच्चे का चप्पल पानी में बह गया। जिसे निकालने के लिए जब वह नदी में गया, तो वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा अमृत कुमार भी पानी में उतर गया और देखते ही देखते गहरे पानी में दोनों बच्चे डूब गए। 


पानी में डूबे दोनों बच्चे नौहट्टा थाना क्षेत्र के तिउड़ा के रहने वाले हैं। इंद्रपुरी में पीहू बिल्डर नामक एक अपार्टमेंट में परिवार रहता हैं। ये दोनों अक्सर नदी के किनारे ही खेलने जाते थे। दोनों बच्चे आपस में चचेरा भाई लगते हैं। मौके पर डेहरी की बीडीओ मनोरमा कुमारी, इंद्रपुरी के थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित पुलिस कर्मी घटना की सूचना के बाद पहुंचे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।