DESK: शादियों के सीजन में बॉलीवुड से एक और खबर सामने आई है. कुछ दिनों पहले ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे. अब गॉर्जियस डीवा सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इसकी जानकारी अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है। तस्वीरों में आप सोनाक्षी की उंगलियों में अंगूठी देख सकते है। सोशल मीडिया पर यह फोटोजसामने आने के बाद माना जा रहा है कि सोनाक्षी ने सगाई कर ली है। सोनाक्षी का अचानक सगाई करना उनके फैन्स के लिए काफी हैरान करने वाला था हालांकि उनके फैन्स यह खबर सुन कर फूले नहीं समा रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने किससे सगाई की है यह खबर अभी तक उन्होंने अपने फैन्स के सामने खुलासा नही किया है. जिसे लेकर अभी भी उनके फैन्स उस खुशनसीब इंसान की तस्वीरें देखना चाहते हैं. फिलहाल सोनाक्षी ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा - मेरे लिए बड़ा दिन...मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक है जो सच हो रहा है...मैं इसे आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती हूं. मुझे विश्वास नही हो रहा कि ये इतना आसान था.
तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा एक शख्स का हांथ पकड़े हंसती हुई नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वैसे ही उनके फैन्स के द्वारा उन्हें बधाईयां दी जाने लगी. आपको बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं,जो अपने समय में काफी नामी कलाकारों में से एक थे. वही पिछले कुछ समय से यह भी खबर सामने आ रही थी कि सोनाक्षी सिन्हा काफी लम्बे समय से जहीर इकबाल के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि इस खबर पर उनके द्वारा हामी नहीं भरी गयी थी. बता दें कि सोनाक्षी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शरूआत फिल्म दबंग में सलमान खान के साथ की थी. अब आगे यह देखने वाली बात होगी कि सोनाक्षी अपने फैन्स को कब अपने होने वाले मंगेतर से रूबरू करवाती हैं.