DESK : छोटे पर्दे के बहुचर्चित रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में एक बार फिर से अनु मलिक की एंट्री होने वाली है. #MeToo मूवमेंट के तहत यौन शोषण के मामले में अनु मलिक को इस शो से निकाल दिया गया था पर अब खबर आ रही है कि शो के नए सीजन में अनु मलिक दोबारा नजर आयेंगे. इस खबर से सोना मोहपात्रा काफी नाराज है उन्होंने एक ट्वीट के जरिए अपनी नाराजगी जताई है. अपनी ट्वीट में सोना ने अनु मलिक को गटर का चूहा बताया है.
सोना ने अपने ट्वीट में लिखा है - सोनी टीवी द्वारा एक साल के अंदर अनु मलिक को दोबारा 'इंडियन आइडल' पर बुला लेना उन लोगों के मुंह पर थप्पड़ है जो भारत में अपने बच्चों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य चाहते हैं. इसके साथ सोना ने लिखा #AnuMalik #RatReturnsToTheGutter & #SpreadingFilth.अब इस ट्वीट पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है -यह देश के लिए शर्म की बात है जब अनु मलिक जैसे लोगों को आगे बढ़ाया जाता है.
आपको बता दी कि सोना मोहपात्रा ने ही अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद से अनु मलिक को इंडियन आइडल शो से निकाल दिया गया था. सोना मोहपात्रा के अलावा श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर बैड टच का आरोप लगाया था. इसके साथ ही दो और महिलाओं ने अनु मलिक पर आरोप लगते हुए कहा था कि महबूब स्टूडियो एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान अनु मलिक ने उनके शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की. जब उन्होंने इसका विरोध किया तब अनु मलिक को माफी मांगनी पड़ी .