सोना कारोबारी से 20 लाख के गहने की लूट, अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर की लूटपाट

सोना कारोबारी से 20 लाख के गहने की लूट, अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर की लूटपाट

BANKA : बिहार के बांका जिले में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने सोना कारोबारी से 20 लाख के गहने लूट लिए. घटना बांका बाजार के शिवाजी चौक के पास की बताई जा रही है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. 


बताया जा रहा है कि सोना कारोबारी जनार्दन पोद्दार अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. अपने साथ एक झोला में करीब 20 लाख के गहने लेकर वह घर जा ही रहे थे तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने हथियार भिड़ाकर उनका झोला छीन लिया और उन्हें धक्का देकर मौके से फरार हो गए. 


पीड़ित कारोबारी ने जब मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आकर छानबीन में जुट गई है. वहीं सरेआम लूटपाट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.