PATNA: पटना में एक ओवरब्रिज को देखने के लिए लोगों की इन दिनों भीड़ उमड़ रही है। दरअसल पटना नगर निगम की ओर से ब्रिज में थ्रीडी पेंटिंग करवाई गयी है। पुल को इंटरसिटी ट्रेन की बोगी का लुक दिया गया है। जिसे देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह सही में ट्रेन की बोगी है और इस पर यात्री सवार हैं। इंटरसिटी में लोग कैसे यात्रा करते हैं इस थ्रीडी पेंटिंग में यह दिखाने का प्रयास किया गया है।
इस पेंटिंग को लोग खुब पसंद कर रहे हैं और इसे अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं। दिन भी तो भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप रहती है उस वक्त इक्का दुक्का लोग ही इसे देखने आते हैं लेकिन शाम होते ही लोगों की यहां भीड़ लग जाती है। लोग परिवार के साथ अब इस पुल को देखने आ रहे हैं और फैमिली के साथ सेल्फी लेते नजर आते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग एक बार जरूर यहां आकर रूकते हैं और इस ब्रिज को निहारते हैं। चिरैयाटाड़ पुल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
अब आप भी इस ब्रिज को देखना चाहते हैं तो आ जाईए पटना के एक्जीविशन रोड के पास जहां चिरैयाटाड़ पुल को ट्रेन का लूक दिया गया है। इसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे आपकों अपनी आंखों पर भी यकीन नहीं होगा जिस तरह से इसकी थ्रीडी पेंटिग की गयी है। ऐसा लगता है कि कोई ट्रेन गुजर रही है और यात्री ट्रेन की बोगी में बैठे हैं।
पुल के नीचे और ऊपर गाड़ियां चल रही है। ब्रिज में बनाई गयी ट्रेन की थ्रीडी पेंटिंग को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। थ्रीडी पेंटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इसे लोग पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद वो चिरैयाटाड़ पुल को देखने पहुंच रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.