प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar News: अगलगी में 4 बच्चों की मौत, दर्जनों घर राख Bihar Crime News: बेखौफ अपराधियों ने सो रहे व्यक्ति पर बरसाई गोलियां, घटना के बाद दहशत में स्थानीय लोग Bihar News: VIP नेता पर हत्या के प्रयास मामले में शिकायत दर्ज, पहले भी लग चुके हैं कई गंभीर आरोप
25-May-2024 09:26 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: जमुई में पत्नी को रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से मना करना एक पति को भारी पड़ गया। दरअसल पत्नी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती थी। रील्स बनाकर सोशल मीडिया के हरेक प्लेटफार्म पर डाला करती थी। जो पति को अच्छा नहीं लगता था। वह अक्सर इसे लेकर पत्नी को समझाता रहता था लेकिन पत्नी के कान में जू तक नहीं रेंगता था। वह एक कान से सुनती और दूसरे कान से निकाल देती थी। पत्नी को सोशल मीडिया पर ऑनलाइन देख पति ने फिर समझाया कि ऐसा मत करो।
ये अच्छी बात नहीं है जब देखता हूं तब तुम हमेशा सोशल मीडिया पर लगी रहती हो। पति की बात पत्नी को नागवार गुजरा। पति से नाराज होकर वह बेटी को लेकर ससुराल छोड़कर फरार हो गयी। बताया जाता है कि पति ने जब रील्स बनाने से मना किया तो वो मंदिर जाने के बहाने बेटी को लेकर घर से भाग निकली जो अभी तक लौट कर नहीं आई है। मामला जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र इलाके का है। जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बच्ची की खोजबीन के लिए दर-दर भटकता रहा लेकिन दोनों का कोई अता पता नहीं चल सका। पति ने गरही थाने में इसे लेकर आवेदन दिया है और पत्नी-बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 साल के जीतेंद्र ने 2017 में 25 वर्षीया मुस्लिम लड़की तमन्ना प्रवीण के साथ लव मैरिज की थी। सात साल पहले दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद तमन्ना प्रवीण सीमा देवी बनकर अपने ससुराल गरही थाना क्षेत्र के मैनिजोर इलाके में रह रही थी। जितेंद्र पिछले एक साल से बंगलुरु में रोजगार करने चला गया था। सीमा घर में अकेली होने के कारण वह इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पति को अच्छा नहीं लगता था। वह उसे बार-बार मना भी करता था जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था।
एक दिन विवाद इतना बढ़ गया की सीमा घर से अपनी पांच साल की बेटी के साथ मंदिर में पूजा करने के बहाने घर से निकल गई और अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। मोबाइल स्विच ऑफ होने से पति जीतेंद्र परेशान होकर बेंगलुरु से काम छोड़कर घर वापस लौट आया और अपनी पत्नी और बच्चे की तलाश में जुट गया। लेकिन अभी तक पत्नी और बेटी का पता नहीं चल सका है। जीतेंद्र का कहना है कि जमुई में पढ़ने के दौरान शहर की तमन्ना परवीन जो की कोचिंग पढ़ने आती थी उससे मुलाकात हुई थी, बाद में वे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे फिर 2017 में उसने तमन्ना परवीन से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह सीमा देवी बन गई और मेरे गांव के घर पर ही रह रही थी।