Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Fri, 12 May 2023 08:54:57 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL: सोशल मीडिया पर वायरल हुए छात्र विराज को पनोरमा ग्रुप ने गोद ले लिया हैं। सुपौल के छातापुर मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर वैशाली जिला के दयालपुर तारा के वायरल हुए छात्र विराज की पढ़ाई का सारा खर्च पनोरमा ग्रुप की तरफ से उठाने की बात कही।
संजीव मिश्रा ने बताया कि बिहार के आर्यभट्ट, चाणक्य, गौतम बुद्ध, सीखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह, ललित नारायण मिश्र की धरती रही है। यहां एक से बढ़कर एक विद्वान पंडित और शिक्षाविद् ने जन्म लिया है। जिनका इतिहास भी काफी पुराना रहा हैं। बिहार के बच्चों में प्रतिभा कि भी कोई कमी नही हैं वो चाहे जिस विधा में हो शिक्षा ,खेल समेत अन्य चीजों में बिहारी बच्चे हमेशा से अपना लोहा देश विदेशों में मनवाते रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल विराज नामक छात्र भी तेज-तर्रार लगनशील और मेहनती हैं। बस इनको ऊंचे उड़ान भरने की जरूरत हैं इसके लिए इन्हें जरूरत हैं इनके हौंसले को पंख देने की।
उन्होंने कहा कि बिहार में विराज जैसे कई प्रतिभावान मेधावी छात्र हैं जो पढ़ने के लिए और राष्ट्र सेवा करने के लिए ललायित तो रहते हैं लेकिन वे आर्थिक समस्याओं के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे मेधावी छात्रों को राज्य सरकार पढ़ाई के लिए मदद करे। संजीव मिश्रा ने कहा कि विराज के प्रतिभा व पढ़ाई के प्रति लगनशीलता को देखते हुए पनोरमा ग्रुप ने निर्णय लिया कि उसे पनोरमा फाउडेंशन की तरफ से सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पनोरमा पब्लिक स्कूल में दाखिला कर दसवीं तक की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, बबिता मिश्रा, वायरल बॉय विराज के साथ उनके माता-पिता और पनोरमा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण कुमार मिश्रा, सत्येन्द्र सिंह, मो. तौसिफ हुसैन, छोटन मोदक, नीतीश मिश्रा, राहुल झा, गुलजारी मिश्रा, जेपी, महेश, जायरा प्रवीण, सरफराज खान, सोभना, वंदना, शिम्मी, पायल, प्रियंका, अलिशा समेत पनोरमा पब्लिक स्कूल के अन्य कर्मी मौजूद रहे।