सोशल मीडिया पर भिड़े आरसीपी और नीतीश के समर्थक, RCP को भावी CM बताने पर मचा बावल

सोशल मीडिया पर भिड़े आरसीपी और नीतीश के समर्थक, RCP को भावी CM बताने पर मचा बावल

PATNA : केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जेडीयू के अंदरखाने जो चल रहा है उसका असर अब सोशल मीडिया पर भी दिखने लगा है। नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के समर्थक सोशल मीडिया पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दरसअल बिहार में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा राजनीति से जुड़े पोस्ट शेयर किए जाते हैं। राजनीति में बिहार के आम लोगों की दिलचस्पी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को राजनीति का अखाड़ा बना चुकी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इन दिनों नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के समर्थक आमने-सामने दिख रहे हैं। 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सक्रिय आरसीपी सिंह के एक फैन ने आरसीपी सिंह को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्ट लिखा तो बवाल मच गया। आरसीपी सिंह के एक फैन ने फेसबुक पर लिखा.. आनेवाले समय के मुख्यमंत्री श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह। शुक्रवार को यह पोस्ट जैसे ही आरसीपी सिंह के फैन ने शेयर किया उसके बाद विवाद शुरू हो गया। नीतीश कुमार के नेतृत्व के पीछे खड़े जेडीयू के दूसरे समर्थकों ने आरसीपी सिंह के इस फैन को भला बुरा कहना शुरू कर दिया। 

आरसीपी सिंह को भावी मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले पोस्ट के ऊपर कई यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी ज्यादातर लोगों की राय थी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह ने खुद शामिल होने का फैसला कर नीतीश कुमार की अनदेखी की है कुछ लोगों ने लिखा है कि जब तक नीतीश कुमार है तब तक बिहार का कोई और मुख्यमंत्री नहीं बन सकता किसी ने आरसीपी सिंह को यह भी सलाह दे डाली कि फेसबुक पर ऐसी बात ना लिखें अभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। कोई आरसीपी सिंह के इस फैन से पूछ रहा था कि वह होश हवास में तो है? जेडीयू के अंदर भले ही खामोशी छाई हो। केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी हो लेकिन अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नीतीश और आरसीपी के फैन आमने-सामने नजर आ रहे हैं। फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर समर्थकों का एक दूसरे के सामने आना इस बात का संकेत है कि पार्टी के नेताओं के बीच बढ़ती दूरी का असर अब नीचे तक जाने लगा है।