स्मार्ट बिजली मीटर लग गया है तो अलर्ट रहिये.. रिचार्ज नहीं कराया तो रिकनेक्शन चार्ज देना होगा

स्मार्ट बिजली मीटर लग गया है तो अलर्ट रहिये.. रिचार्ज नहीं कराया तो रिकनेक्शन चार्ज देना होगा

PATNA : बिजली कंपनी ने अगर आपके घर में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिया है तो आपको अलर्ट हो जाना चाहिए। स्मार्ट प्रीपेड मीटर में अगर रिचार्ज खत्म होने से पहले आपने बैलेंस नहीं डाला तो आपकी जेब ढीली हो सकती है. बिजली उपभोक्ताओं को समय रहते अब अपना स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज कराना होगा वरना डिस्कनेक्शन होने पर आपको फिर से कनेक्शन के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे.

हालांकि बिजली विभाग में अभी यह तय नहीं किया है कि रि कनेक्शन के लिए उपभोक्ता को कितना पैसा देना होगा. यह शुल्क बिहार विद्युत विनियामक आयोग तय करेगा. बिजली कंपनी की तरफ से 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी और आयोग को कंपनी ने जो प्रस्ताव दिया है उसमें फ्री कनेक्शन चार्ज भी शामिल है. अधिकारियों के अनुसार प्रीपेड मीटर में खपत के अनुसार हर रोज पैसे की कटौती होती है. बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने मोबाइल में इसकी जानकारी दे सकते हैं. खपत के आधार पर उपभोक्ता को 7 दिन पहले मीटर रिचार्ज कराने की पहली नोटिस दी जाएगी और अगर इस स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बैलेंस खत्म हो गया तो दूसरी नोटिस जाएगी. राशि खत्म होने के बाद अगर 24 घंटे के अंदर रिचार्ज नहीं कराया गया तो बिजली की सुविधा समाप्त कर दी जाएगी.

इसके बाद तीसरी नोटिस में उपभोक्ता को डिस्कनेक्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी और उसके बाद री कनेक्शन चार्ज लिया जाएगा. मौजूदा मीटर में अगर बिजली बिल का भुगतान होने में देरी होती है तो डिस्कनेक्शन किया जाता है और उसके लिए जुर्माने का प्रावधान है. फिलहाल पुराने मीटर में अगर डिस्कनेक्शन होता है तो उसे रिकनेक्ट करने के लिए 118 रुपये का शुल्क लिया जाता है और रसीद कटवाने के बाद बिजली बिल के भुगतान के साथ ही उनका कनेक्शन स्टार्ट होता है.