1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 Jan 2021 09:01:43 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN: मामा का अपनी भगिनी के साथ ही अवैध संबंध था. इसकी जानकारी जब भगिनी के पति को हुई तो उसने रास्ते से हटाने की साजिश रची. मामा ने भगिनी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. क्योंकि वह अपने भगिनी के साथ अवैध संबंध जारी रखना चाहता था. यह घटना सिसवन के ग्यासपुर की है.
भागने के दौरान आरोपी बोलेरो के साथ नदी में गिरा
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी के साथ ही आरोपी चंद्रमा पांडेय के घर महुअल गया था. गुरुवार को बोलेरो से दोनों ससुराल जा रहे थे. इस बीच डुमरी गांव के पास आरोपी ने बोलेरो को सरयू नदी के किनारे ले गया और गिनी के पति को बोलेरो से नीचे उतारा और उसके कनपटी मे गोली मार दी. जिसके घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी वही बैठकर रोने लगी. इस दौरान आरोपी खुद बोलेरो लेकर भागने लगा. लेकिन वह बोलेरो लेकर सरयू नदी में गिर गया. उससे किसी तरह से बचाया गया. जिसके बाद उससे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पति को लग गई थी भनक
बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी भगिनी के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था. जब तीन दिन अपने पति के साथ आरोपी के घर रही तो इसकी भनक पति को लग गई थी. जिसका उसने विरोध किया था.
डेढ़ माह पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि आरोपी मामा के मर्जी से ही मृतक मंजीत पांडेय ने उसकी भगिनी से दिल्ली में 13 दिसंबर 2020 को लव मैरिज किया था. लेकिन शादी के बाद से ही आरोपी चंद्रमा पांडेय उसके पति को रास्ते से हटाना चाहता था और भगिनी के साथ अवैध संबंध जारी रखना चाहता था.