SIWAN: सीएम नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी कानून के बारे में रोज कहते हैं कि यहां सफल हुआ है. दूसरे राज्य बिहार से सीख ले रहे हैं और अध्ययन कर रहे हैं. लेकिन शराब देखते ही बिहार में खुलेआम लोग इस काननू की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं.
चंद सेकेंड में लूट ली शराब
सीवान में एक तेज रफ्तार ऑटो शराब लेकर जा रही थी. इस दौरान वह पलट गई. जिसके बाद सैकड़ों शराब की बोतल सड़क पर गिर गई. जिससे देखते ही लोग टूट पड़े. एक दूसरे पर गिरते और चढ़ते हुए शराब लूटने लगे. कुछ सेकेंड में सभी शराब की बोतल लूट लिए. यह घटना सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली की है. इस शराब लूट की घटना में छोटे बच्चे भी कम नहीं थे.
लोगों में नहीं दिखा डर
शराब लूटने के दौरान मौजूद लोगों को थोड़ी सा भी डर नहीं था. लोग शराब लूटने में लगे थे. ऐसा नहीं है कि यह पहली बार बिहार में हुआ है. इससे पहले भी नालंदा, नवादा. अररिया, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में इस तरह की घटनाएं घट गई है. इन जिलों में शराब से लदी कई गाड़ियां पलटी और दिनदहाड़े लोग शराब लूटते रहे. इस तरह की घटनाओं का कई वीडियो पहले ही सामने आ चुका है. शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने में बिहार पुलिस का भी सहयोग कम नहीं रहा है. कई जिलों में थानेदारों द्वारा शराब बेचने का पहले ही मामला सामने आ चुका हैं. भले भी दोषी थानेदार और दारोगाओं पर कार्रवाई हो गई है. लेकिन आम लोगों के साथ बिहार पुलिस भी इस अपराध में कम नहीं रही है.