SIWAN: सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रा नेता कन्हैया कुमार आज जन-गण-मन यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे. कन्हैया ने शहीद चंद्रशेखर, बाबा भीमराव अंबेडकर और दारोगा प्रसाद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लेकिन कुछ कदमों की दूरी पर स्थिति देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना भूल गए. जबकी चारों प्रतिमा एक दूसरे के सामने ही हैं.
सीवान के लोगों में गुस्सा
कन्हैया से यह गलती हुई या कन्हैया ने जान बूझकर इस तरह किए इसका तो जवाब वह खुद देंगे, लेकिन इसको लेकर सीवान के लोगों में कन्हैया के प्रति गुस्सा जरूर हो गया है. इसको लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है.
बिहार में यात्रा पर निकले हैं कन्हैया
बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव हार चुके कन्हैया कुमार बिहार में 30 जनवरी से पश्चिम चंपारण के भितहरवा से एनआरसी-सीएए के खिलाफ जन-गण-मन यात्रा पर निकले हैं. इसको लेकर एक दिन में वह दो जिलों में यात्रा कर रहे हैं. यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे हैं. यह यात्रा भितरहरवा के बापूधाम से शुरू हुआ है और ये यात्रा गांधी मैदान पटना में 29 फरवरी को खत्म होगी. इस दिन गांधी मैदान में CAA, NRC और NPR के विरोध में महारैली का आयोजन किया जाएगा.