सीवान में जीविकाकर्मी की हत्या, अपराधियों ने चाकू से गोदकर ली जान

सीवान में जीविकाकर्मी की हत्या, अपराधियों ने चाकू से गोदकर ली जान

SIWAN : सीवान में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. ताजा मामला जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है जहां एक जीविका कर्मी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान सारण जिले के रसौली गांव के रामप्रवेश भगत के बेटे संजय कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक बसंतपुर में जीविका कार्यालय में समन्वयक के पद पर तैनात थे. 


परिजनों ने बताया कि वे जिला मुख्यालय से मीटिंग के बाद बसंतपुर बाइक से लौट रहे थे तभी सीवान-शीतलपुर स्टेट हाईवे-73 पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी व शहरकोला के बीच सुनसान जगह पर हमलावरों ने उसे रोक चाकू से कई जगहों पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी. 


इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.