सीवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

सीवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, दूसरे की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

SIWAN: सीवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। जबकि दूसरे की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने से दोनों की तबीयत बिगड़ी थी जिसमें एक की मौत हो गयी और दूसरे की हालत नाजुक बतायी जा रही है। 


घटना सीवान के मछौता गांव की है जहां बुधवार को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बीमार युवक को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। गांव के ही एक व्यक्ति पर शराब पिलाने का आरोप परिजनों ने लगाया है। 


गौरतलब है कि बीते दिनों भी जहरीली शराब के पीने से 3 लोगों की मौत जिले में हुई थी। सीवान के दुरौंधा थाना क्षेत्र के ढेबर गांव में हुई इस घटना के बाद परिजनों ने जहरीली शराब से मौत की बात कही थी।