SIWAN: असाव थाना इलाके के रामनगर में सब्जी कारोबारी सिपाही चौहान और उनके बेटे को पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी.
घटनास्थल पर ही पिता की मौत हो गई ,जबकि बेटे गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को गंभीर स्थिति में सीवान के सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि पिता-पुत्र मैरवा से सब्जी लेकर अपने गांव आंदर के तियाय जा रहे थे. तभी रामनगर के समीप अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. घटना के बाद सीवान पुलिस अपराधियों की तलाश करने और मामले की जांच में जुट गई है.