सीवान सिविल सर्जन को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों के बीच हड़कंप

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Tue, 28 Jul 2020 02:04:44 PM IST

सीवान सिविल सर्जन को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों के बीच हड़कंप

- फ़ोटो

SIWAN: बिहार में कोरोना का कहर जारी है. इस कोरोना की चपेट में अब तक कई सिविल सर्जन आ चुके हैं. अब सीवान के सिविल सर्जन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. 

बताया जा रहा है कि सिविल सर्जन यदुवंश शर्मा की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आज आई है. इसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है. संपर्क में आने वाले लोगों को जल्द ही सैंपल लिया जाएगा. इससे पहले भी सदर हॉस्पिटल में स्थिति ब्लड बैंक के कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले थे. 

गोपालगंज सिविल सर्जन की पत्नी को हुआ कोरोना

गोपालगंज के सिविल सर्जन की पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लिया गया है. फिलहाल वहां भी लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. बता दें कि इससे पहले भी बिहार के कई सिविल सर्जन को कोरोना हो चुका है. इसके अलावे समस्तीपुर के सिविल सर्जन की कुछ दिन पहले ही कोरोना से मौत हुई थी. बिहार के कई सदर हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्स भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.