ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..

सितारों की अधूरी मोहब्बत, जिसे रियल लाइफ में नहीं मिला मुकाम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Feb 2020 03:09:21 PM IST

सितारों की अधूरी मोहब्बत, जिसे रियल लाइफ में नहीं मिला मुकाम

- फ़ोटो

DESK : फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी ऑन स्क्रीन जोड़ियां हैं जो अपने केमिस्ट्री को लेकर मशहूर हैं. इनका ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री का भी कोई जवाब नहीं है. ये जोड़ी रियल लाइफ में भले ही एक न हो पाई, पर लोगों के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए इन्होंने अपना छाप छोड़ दिया है. 

यहां हम आपको उन कपल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आगाज तो बहुत ही बढ़िया हुआ मगर वे अंजाम तक नहीं पहुंच पाएं. उन अधूरी जोड़ियों के बारे में जो अधूरी रह कर भी अमर हो गई. 

1.राज कपूर-नरगिस
कहा जाता है कि राज कपूर और नरगिस की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन जितनी खूबसूरत थी उतनी ही ऑफस्क्रीन भी थी. दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे मगर इनका प्यार मुकम्मल ना हो सका. इसके पिछे की वजह बताई जाती है कि राजकपूर पहले से शादीशुदा थे. कुछ समय बाद नरगिस को सुनील दत्त से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली. इसी तरह से राज कपूर और नरगिस की जोड़ी अधूरी रह गई. 

2.गुरु दत्त-वहीदा रहमान
गुरु दत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी की दास्तां काफी ट्रैजिक है. दोनों एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे पर उनके प्यार का अंत गलतफहमियों की वजह से हो गया. 

3. अमिताभ बच्चन-रेखा
अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन की श्रेष्ठ जोड़ी मानी जाती है. इसे आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं. कहा जाता है कि अमिताभ और रेखा के बीच प्यार का सिलसिला शुरू भी 'सिलसिला' मूवी  के दौरान हुआ था. दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. मगर कुछ समय बाद दोनों का रिश्ता बिगड़ गया और फिर अमिताभ बच्चन ने जया से शादी कर ली और रेखा अमिताभ की जोड़ी अधूरी रह गई.  

4. संजय दत्त- माधुरी दीक्षित
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी भी एक समय खूब चर्चा में रही है. कहते हैं दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. मूवी के बाद अक्सर दोनों साथ देखे जाते थें. मगर संजय दत्त की पर्सनल लाइफ दोनों के रिश्ते के बीच आ गई. पहले से शादीशुदा संजय दत्त को माधुरी ने शादी के लिए हां नहीं बोला और दोनों के रास्ते अलग-अलग हो गए. 

5.सनी देओल-डिंपल कपाड़िया
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की प्रेम कहानी भी एक समय खूब चर्चा में रह चुकी है. दोनों की ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी काफी हिट रही थी. मगर यहां भी सनी देओल का पहले से शादीशुदा होना दोनों के रिश्तों पर भारी पड़ गया. सनी देओल ने ही कभी भी इस रिश्ते के लिए हां नहीं किया. 

6. सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन
हाल के दिनों की प्रेम कहानी में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जोड़ी का नाम इस लिस्ट में सबसे ट्रेंडिंग है. हम दिल दे चुके फिल्म के दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद पास आ गए थे. बात दोनों के शादी तक जा पहुंची थी. मगर ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर मारपीट का आरोप लगाया और दोनों अलग हो गए.