CPI (M) नेता सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में हुए भर्ती; ICU में चल रहा इलाज

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Aug 2024 07:25:15 AM IST

CPI (M) नेता सीताराम येचुरी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में हुए भर्ती; ICU में चल रहा इलाज

- फ़ोटो

DELHI: सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ती तबीयत बिगड़ गई है। सोमवार की देर रात उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप के बाद उन्हें आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। 


जानकारी के मुताबिक, तेज बुखार होने के बाद येचुरी को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमरजेंसी वार्ड से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 72 साल के सीताराम येचुरी की हालत के बारे में एम्स की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।


बताया जा रहा है कि निमोनिया की शिकायत के बाद येचुरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। हाल ही में येचुरी ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था। बता दें कि सीताराम येचुरी विपक्ष के बड़े नेता है और सीपीआई (एम) के पोलित ब्यूरो सदस्य भी हैं।