SITAMADHI: बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल है, आए दिन हत्या, लूट की घटनाएं देखने को मिलती हैं. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है तभी क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी का है.
सीतामढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के परसा मोड़ की है. गोली लगने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
वहीं दिनदहाड़े हत्या की इस घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. क्राइम की बेतहाशा बढ़ती घटनाओं को लेकर आम लोगों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.