SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जहां बागमती नदी में डूबने से एक साथ चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी है। तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है जबकि एक की लाश अभी तक नहीं मिल सकी है।
जिसकी तलाश में गोताखोर लगे हैं। वही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना सुप्पी प्रखंड के अख्ता गांव की है, जहां एक साथ चार बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
बताया जाता है कि भीषण गर्मी से राहत पाने के लिये ये बच्चे नदी में नहाने गये थे। तभी वे अचानक गहरे पानी में चले गये। इसी दौरान चारों की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी से तीन बच्चों की लाश को निकाल लिया है जबकि चौथे बच्चे का शव अभी तक नहीं मिल पाया है। उसकी तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं।
वही बेतिया में भी एक बच्चे की मौत नदी में डूबने से हो गई। बच्चा अपने दोस्तों के साथ गंडक नदी में नहा रहा था। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर बच्चे की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत भारवा टोला गांव निवासी जितन नट का 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गर्मी से निजात पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहा था। अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गया। उसके दोस्तों ने गोलू को डूबते हुए देखकर नदी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को इस घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी मानव फुल थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची मनुआपुल थाने की पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में लगातार बच्चें की तलाश जारी हैं। गोलू तीन बहन एवं 1 भाई था। बच्चे का पता खबर लिखे जाने तक नहीं चल सका.