SITAMARHI: सीतामढ़ी में फर्स्ट बिहार झारखंड के खबर का बड़ा असर हुआ है. खुद को पुलिस का दलाल बताने वाले रहमतुल्लाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि सीतामढ़ी से एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें रेहमतुल्ला ने डीएसपी का रेट बता कर एक कांड के आरोपी से 40000 रुपये की मांग की थी.
इस खबर को फर्स्ट बिहार झारखंड ने प्रमुखता के साथ दिखाई थी. जिसके बाद से पूरा सीतामढ़ी पुलिस महकमे में भूचाल आ गया था. खबर सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रहमतुल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक साजिश के तहत ऑडियो को रहमतुल्लाह के द्वारा वायरल किया गया है. पुलिस ने जिस रहमतुल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वह एक वीडियो में दरोगा के साथ दिख रहा है और अनुसंधान से जुड़ी हुई बात डायरी पर नोट भी कर रहा है. तो एक साजिशकर्ता को अपने साथ घुमाने के मामले में दरोगा ओमप्रकाश पर पुलिस क्या कार्रवाई करेगी यह एक सवाल है. गिरफ्तार रहमतुल्लाह ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.