युवक की गोली मारकर हत्या, आर्केस्ट्रा देखने के दौरान घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Updated Mon, 23 Nov 2020 09:08:18 AM IST

युवक की गोली मारकर हत्या, आर्केस्ट्रा देखने के दौरान घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

SITAMARHI: इस वक्त की बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है. एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना बथनाहा के मझौलिया की है. 

आर्केस्ट्रा देखने के दौरान मारी गोली

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आर्केस्ट्रा देखने के दौरान युवक को गोली मारी गई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने जान बूझकर गोली मारी है. पहले से विवाद चल रहा था. इस विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या का आरोप गांव के ही नितिन और माधव झा पर साजिश के तहत गोली मारने का आरोप लगाया है. 

बताया जा रहा है कि मृतक अविनाश आर्केस्ट्रा देखने के लिए गया था. आरोपी स्टेज से फायरिंग कर रहा था. इस दौरान ही उसने अविनाश को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही अविनाश की मौत हो गई. मृतक अविनाश का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है.