SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इन दिनों अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. क्रिमिनलों ने एक वार्ड सदस्य के बेटे को गोली मार दी है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक वार्ड सदस्य के बेटे को गोली मार दी है. गोली लगने के कारण वार्ड सदस्य का बेटा गंभीर रूप से जख्मी बताया रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड सदस्य के बेटे को घर के दरवाजे पर गोली मारी गई है.
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम इस मामले की छानबीन में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का इलाज चल रहा है. परिजनों से बातचीत चल रही है. जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा.