बिहार में रिश्तों का कत्ल: जमीन की खातिर जानी दुश्मन बने दो भाई, बड़े ने छोटे को पीट-पीटकर मौत के घात उतारा

बिहार में रिश्तों का कत्ल: जमीन की खातिर जानी दुश्मन बने दो भाई, बड़े ने छोटे को पीट-पीटकर मौत के घात उतारा

SITAMARHI: बिहार के सीतामढ़ी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां रिश्तों का कत्ल कर बड़े भाई ने अपने सगे और छोटे भाई को जमीन की खातिर हत्या कर दी। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के टिकौली पंचायत के जहांगीरपुर गांव की है जहां जमीन के लिए दो सगे भाईयों के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था।


 बात इतनी बढ़ गयी कि बड़े भाई मोहम्मद अब्दुल ने अपने चाचा और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने छोटे भाई मोहम्मद शब्दुल की पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया। अब्दुल की हत्या के बाद सभी मौके से फरार हो गये। छोटे बेटे की मौत की खबर सुनकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतका की मां ने पुलिस से बड़े बेटे को कड़ी सजा देने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार शब्दुल और अब्दुल दोनों जमीन के टुकड़े को लेकर एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए थे। आखिरकार उसी जमीन के लिए ही बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा हो रही है।