SITAMARHI : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी जिले से जहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की. मामूली से विवाद को लेकर पति ने पत्नी का गला धारदार हथियार से रेत दिया. हालांकि इस दौरान महिला की जान बाल-बाल बची. जख्मी हालत में महिला को अपने मायके भागकर जान बचानी पड़ी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के रुन्नीसैदपुर थाना इलाके की है. जहां खोपी गांव की है. जहां घरेलू विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या की कोशिश की. सनकी पति ने धारदार हथियार से महिला का गला रेतकर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला की पहचान इंदु देवी के रूप में की गई है. पीड़ित पत्नी ने अपने पति मुकेश राम के ऊपर मामला दर्ज कराया है. पीड़ित इंदु देवी ने बताया कि उसका पति शुरू से ही उसके साथ मारपीट करता है. वह हमेशा जान से मारने की धमकी देता था. महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. मामूली सी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. इस दौरान आरोपी पति ने उसपर जानलेवा हमला कर दिया.
पीड़ित महिला ने सीतामढ़ी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपी पति मुकेश राम की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.