SITAMARHI: सीतामढ़ी के चकमहिला में घर में अकेली सोई 13 साल की नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक लड़की घर में अकेली थी इसी दौरान किसी ने घर में घुसकर लड़की की हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है।
13 साल की नाबालिग लड़की की हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। वही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।