SITAMARHI : एक दुकानदार ने आत्महत्या कर ली है. कपड़े की दुकान में फंदे से लटकी हुई उसकी लाश मिली है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज गया है. सीतामढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र की है, जहां बाजितपुर में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम रंजीत है, जो कपड़े की दुकान चलाता था. उसकी डेड बॉडी उसके कपड़े के दुकान में ही फंदे से लटकी हुई मिली है.
घटनास्थल पर डुमरा थाना प्रभारी नवलेश आजाद ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रंजीत का शव उसके दुकान के अंदर एक फंदे से लटका बरामद हुआ मिला है. बताया जा रहा है कि दुकान बंद था और उसका शव दुकान के अंदर उसके दुकान में ही फंदे से लटका हुआ था.
आसपास के लोग फिलहाल कुछ भी बताने से बच रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार का इस घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. रंजीत ने सुसाइड क्यों किया है, इस मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.