SITAMARHI: सीतामढ़ी में एक दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हुआ है।जिले के सोनबरसा के परसा महिन्द्र गांव में कुल देवता का पूजा का आयोजन किया गया था उसी दैरान पोखर में नहाने के लिए एक बच्ची समेत 7 लोग गए थे जिसमें 7 लोग डूब गए 4 लोगो का शव बरामद किया जा चुका है जबकि अन्य 3 की तलाश अब भी जारी है।
इस हादसे में मरने वालों की पहचान 22 वर्षीय आलोक कुमार, 25 वर्षीय नीरज कुमार, 12 वर्षीय साजन कुमारी और 55 वर्षीय राम विश्वास राय के रूप में हुई है।बताया जा रहा है की गांव के ही जगरनाथ भगत के यहां कुल देवता की पूजा हो रही थी। इसी दौरान वे लोग पोखर में नहाने गए थे। तभी डूबने से सभी की मौत हो गयी। एसडीआरएफ की टीम लापता 3 लोगों की तलाश कर रही है।मौके पर बीडीओ थाना अध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद हैं वही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया गया है। जहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एसडीओ कुमार गौरव ने हादसे में चार मौत की पुष्टि की है। उन्होनें बताया कि घटना के तत्काल बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया था। फिलहाल वहां राहत और बचाव कार्य जारी है। बाकी तीन अन्य लोगों की भी तालाश की जा रही है।