सीतामढ़ी में दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर, गैंगवार में अपराधियों ने कुख्यात विशाल पटेल को गोलियों से भूना

सीतामढ़ी में दिनदहाड़े एक शख्स का मर्डर, गैंगवार में अपराधियों ने कुख्यात विशाल पटेल को गोलियों से भूना

SITAMARHI : बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सूबे में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कुख्यात विशाल पटेल का मर्डर कर दिया. गैंगवार में विशाल की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात विशाल पटेल जिले के नगर थाना इलाके के  गौशाला चौक का रहने वाला बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विशाल सीतामढ़ी से बेलसंड जा रहा था तभी रास्ते में बेखौफ अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया.

बता दें कि सीतामढ़ी जिले के चर्चित नवीन मेडिकल हत्याकांड मामले में विशाल जेल भी गया था. उसके ऊपर जिले के कई थानों में लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस कुख्यात अपराधी विशाल के मर्डर की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. ऐसा मानना है कि आपसी गैंगवार में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.