सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने नर्सिंग स्टाफ पर किया हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 30 Dec 2023 05:07:54 PM IST

सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने नर्सिंग स्टाफ पर किया हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर

- फ़ोटो

SITAMARHI: सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों ने नर्सिंग स्टाफ पर चाकूओं से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल को पटना रेफर किया गया है। घटना शहर के हॉस्पिटल रोड की है। एक दर्जन बदमाशों ने नर्सिंग स्टाफ पर चाकूओं से कई बार हमला किया। जिससे उसके शरीर पर चार जगह गंभीर जख्म के निशान हो गये। घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया।


चिकित्सकों का कहना है कि तीन चार जगह पर चाकू मारी गयी है उसकी स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। घायल की पहचान भागलपुर जिले के रंगहा थाना वार्ड 9 निवासी ओम प्रकाश ठाकुर के पुत्र तेजस के रूप में हुई है। युवक गाढ़ा  मानिक चौक स्थित नूतन कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र है। उसका कहना है कि हर दिन की तरह वह सदर अस्पताल से प्रशिक्षण लेकर रिंग बांध स्थित डेरा जा रहा था तभी अचानक अस्पताल रोड में 10 से 12 की संख्या में घात लगाए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। 


पहले उसे छानोटा और छोलन से पीटा गया उसके बाद पीछे से चाकुओं से हमला किया गया। घायल तेजस की स्थिति गंभीर बनी हुई है उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि तेजस को पहले पीछे से आवाज दी गई फिर बदमाशों ने उसे पर हमला बोल दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।