SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी से जहां अपराधियों ने एक चिमनी मालिक को धमका कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी की रकम नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है. पीड़ित चिमनी मालिक मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के रीगा थाना इलाके की है. जहां संग्राम फंदह गांव में एक चिमनी मालिक से बदमाशों ने 10 लाख की रंगदारी की मांग की. वार्ड नंबर 12 के रहने वाले चिमनी मालिक महेश महतो को धमकाया गया है. हाथ से लिखा पर्चा चिमनी के मेन गेट पर चस्पा कर रंगदारी मांगी गई है. वारदात के बाद चिमनी मालिक और मजदूरों में दहशत है.
वारदात को लेकर रीगा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना की शिकायत के बाद चिमनी मालिक महेश महतो और उनके पार्टनर शैलेश कुमार से पूछताछ की गई है. पुलिस धमकी भरा पत्र को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.