SITAMARHI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. सीतामढ़ी जिले में अपराधियों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी समेत दो लोगों को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पहली वारदात जिले के रुनीसैदपुर थाना इलाके की है. जहां मोरसंड गांव में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी को सरेआम गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी अपने घर जा रहा था. तभी पहले से लूट की फ़िराक में बैठे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के कारण स्वर्ण व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी वारदात जिले के कन्हौली थाना इलाके की है. जहां अररिया गांव में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान एक राहगीर को गोली लग गई. जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी व्यक्ति की पहचान अजित कुमार के रूप में की गई है. वह अपने बच्चे के बर्थडे के लिए बाजार से सामान खरीदने आया था. तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.